शेरपुर इलाके में फिर मिला एक शव, इलाके में फैली सनसनी
रोजाना भास्कर (लुधियाना/चंडीगढ़): लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक खाली प्लॉट से एक नीले प्लास्टिक ड्रम में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव प्लास्टिक के बोरे में पैक था और ड्रम नया प्रतीत हो रहा है, जिससे पुलिस को हत्या की गहरी साजिश की आशंका है। इलाके में दुर्गंध फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ड्रम बनाने वाली 42 कंपनियों की लिस्ट तैयार
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि जिस ड्रम में शव मिला है वह नया है। इसी आधार पर शहर की 42 प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट तैयार की गई है। इन कंपनियों से जानकारी जुटाई जा रही है कि ड्रम हाल ही में किसे बेचे गए।
5 किलोमीटर के दायरे में छानबीन, CCTV खंगाले जा रहे
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास 5 किलोमीटर के क्षेत्र को चेक करना शुरू कर दिया है। सेफ सिटी कैमरों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और लाडोवाल टोल प्लाजा तक के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदिग्ध वाहनों की पहचान कर उनकी भी जांच की जा रही है।
पहचान अब तक नहीं हुई, प्रवासी होने की आशंका
थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन चेहरा देखकर वह प्रवासी लग रहा है। शव की हालत खराब है, लेकिन शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं हैं। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
इसी इलाके में पहले भी मिला था सूटकेस में शव
गौरतलब है कि इसी इलाके में एक साल पहले भी रेलवे ट्रैक के पास एक सूटकेस में शव मिला था, जिसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझी। ऐसे में इस नए मामले ने पुराने केस की यादें फिर ताजा कर दी हैं और पुलिस इन दोनों मामलों के बीच कनेक्शन भी तलाश रही है।