लुधियाना वेस्ट उपचुनाव की तारीख तय: 19 जून को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

चंडीगढ़/लुधियाना (रोजाना भास्कर): लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय हो गई है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 19 जून को मतदान कराया जाएगा और 23 जून को मतगणना होगी।

राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

इस उपचुनाव को पंजाब की राजनीति में अहम माना जा रहा है और सभी प्रमुख दल जीत के लिए कमर कस चुके हैं।