विजीलेंस की बड़ी कार्रवाई: वसीका नवीस 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पठानकोट (रोजाना भास्कर): पंजाब में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए विजीलेंस ब्यूरो ने पठानकोट तहसील कॉम्प्लेक्स में कार्यरत वसीका नवीस दीपक कुमार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई गांव बंगोल के एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री पूरी करने के बाद आरोपी ने 30 हजार रुपये की अतिरिक्त रिश्वत की मांग यह कहकर की कि तहसीलदार तभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे जब रकम दी जाएगी।

शिकायत की पुष्टि के बाद विजीलेंस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में पकड़ा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।