विधायक रमन अरोड़ा को 5 दिन का रिमांड, विजिलेंस की पूछताछ जारी

जालंधर (रोजाना भास्कर)। आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस टीम ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया। उनके घर से नगर निगम से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पूछताछ पूरे दिन एसएसपी कार्यालय में चली। अरोड़ा के कई करीबी रिश्तेदार और अधिकारी अब तक फरार हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान विधायक तनावमुक्त नजर आए।