शादी के 10 दिन बाद पत्नी गई मायके: धमकियों से तंग आकर युवक ने खाया ज़हर, पत्नी, साले व कार बाजार मालिकों पर केस दर्ज

जालंधर (रोजाना भास्कर): बस्ती दानिशमंदा निवासी 33 वर्षीय इंदर अरोड़ा ने घरेलू कलह और ससुराल पक्ष की धमकियों से परेशान होकर सल्फास निगल लिया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

इंदर की दो महीने पहले मंदीप कौर से शादी हुई थी, लेकिन शादी के महज 10 दिन बाद ही पत्नी उसे छोड़ मायके चली गई। इसके बाद वह अपने भाई विशाल, और शर्मा कार बाजार के मालिक रिंकू व बबलू शर्मा के साथ मिलकर इंदर पर मानसिक दबाव बनाने लगी।

मृतक के पिता के अनुसार, इंदर को धमकाया गया था कि अगर उसने शादी का खर्च नहीं लौटाया, तो जान से मार दिया जाएगा।

मौत से पहले इंदर ने खुद बताया कि इन्हीं लोगों से तंग आकर उसने ज़हर खाया। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।