रोजाना भास्कर (जालंधर): जालंधर के शाहकोट इलाके में आज पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई. दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जालंधर के शाहकोट इलाके के एक रेलवे स्टेशन के पास दो लोग नशे की सप्लाई करने के लिए पहुंचे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें घेर कर गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन इस बीच उन दोनों ने पुलिस के ऊपर गोलियां चला दी।
जिसकी जवाबी कार्रवाई में जब पुलिस द्वारा भी गोलियां चलाई गई तो दोनों गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशे की प्लीज सप्लाई में और कौन-कौन लोग मिले हुए हैं।
पुलिस को इन दोनों लोगों से हथियार और नशा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और उनके ठीक होने के बाद उनसे बाकी पूछताछ की जाएगी।