श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का चतुर्थ दिवस: भक्त-भगवान के मधुर संबंध की दिव्य महिमा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

जालंधर, रोजाना भास्कर ( हरीश शर्मा): साई दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के चतुर्थ दिवस में परम श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने भक्त और भगवान के मधुर व दिव्य संबंध की महिमा का सुंदर वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि प्रभु ही भक्त के विश्वास को पूर्ण करते हैं, क्योंकि वे उसके भाव, आस्था और वेदना को भली-भांति जानते हैं। इसलिए जीव को अपने दुख संसार के समक्ष नहीं, बल्कि प्रभु के चरणों में ही अर्पित करने चाहिए—प्रभु अपने शरणागत भक्त के सारे कष्ट हर लेते हैं।

आचार्य श्री ने प्रहलाद महाराज का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि विष पिलाने, हाथी से कुचलवाने और अग्नि में जलाने जैसी यातनाओं के बाद भी प्रहलाद जी अडिग रहे। उनके अटूट विश्वास की रक्षा करने के लिए ही भगवान नृसिंह खंभ से प्रकट हुए—यह सिद्ध करते हुए कि प्रभु भक्त की रक्षा हेतु किसी भी समय, किसी भी स्थान पर प्रकट हो सकते हैं।

उन्होंने समझाया कि जीव को निंदा-स्तुति से दूर रहकर केवल प्रभु के चरित्रों का श्रवण और चिंतन करना चाहिए। जैसे छोटी सी कुल्हाड़ी से बड़ा वृक्ष कट जाता है, वैसे ही प्रभु स्मरण से जीव के पापों का विनाश होता है। सच्चा भक्त वही है जो प्रभु की हर इच्छा को प्रसन्नता से स्वीकार करे, क्योंकि प्रभु केवल भाव के भूखे हैं।

आचार्य जी ने यह भी कहा कि परमात्मा न साकार हैं न निराकार—वे तो भक्त की इच्छा के अनुसार तदाकार होकर उसी रूप में दर्शन देते हैं, जैसा भक्त चाहता है।

 विशेष आयोजन: श्री कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव

चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव और नन्दोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। प्रभु के प्रगट होते ही गोपियों ने बधाई सामग्री अर्पित की, व्यासपीठ पर भागवत जी का पूजन हुआ और पूरे परिसर में “नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारे गूंज उठे। भक्तों ने बधाई का प्रसाद ग्रहण कर दिव्यता का अनुभव किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू, सुनीता रिंकू, दिनेश ढल्ल, ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा, डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी अक्षिता जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कथा का लाभ प्राप्त किया।पूर्व सांसद सुशील रिंकू, सुनीता रिंकू, दिनेश ढल्ल, ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा, डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी अक्षिता जैन, यशपाल चौधरी, अभिषेक चौधरी, प्रमोद अरोड़ा, रविंदर धीर, चेयरमैन वासल एजुकेशन ग्रुप संजीव वस्ल, संजीव कुमार (USA), सुदेश विज, हरीश महेंद्रू, सुनील नय्यर, उमेश औहरी, संजय सहगल, चंदन वडेरा, ब्रिज मोहन चड्ढा, हेमंत थापर, भूपेंद्र सिंह, मनी भैया, राजवंश मल्होत्रा, देवेंद्र अरोड़ा, रिंकू मल्होत्रा, अंकुश जुनेजा, सोनू चोपड़ा, सुमित गोयल, संदीप कुमार, तरुण सरीन, जितेंद्र कुमार, राजेश बिगमल, बलविंदर शर्मा, अरुण मल्होत्रा, देविंदर वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राहुल शर्मा उपस्थित थे।

#BhagwatKatha #GauravKrishanGoswami #KrishnaJanmotsav #JalandharNews #Bhakti #SpiritualEvent