रोजाना भास्कर (जालंधर): श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें जबलपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा स्पेशल के नाम से चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 01707 (अप) और 01708 (डाउन) के तहत इनका संचालन होगा।
चलेंगी हर सोमवार और मंगलवार
ट्रेन नं. 01707 (अप):
दिन: हर सोमवार (4 से 11 अगस्त तक)
समय: जबलपुर से शाम 5:25 बजे रवाना होगी
अगले दिन सुबह 6:00 बजे कटरा पहुंचेगी
ट्रेन नं. 01708 (डाउन): दिन: हर मंगलवार (5 से 12 अगस्त तक)।
समय: कटरा से रात 9:15 बजे रवाना होगी।
अगली सुबह 9:35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
जालंधर कैंट से भी पकड़ सकते हैं ट्रेन
जालंधर शहर के यात्रियों के लिए यह ट्रेन रात 10:20 बजे जालंधर कैंट स्टेशन पर रुकेगी। यहाँ 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। वापसी में यह ट्रेन रात 2:55 बजे जालंधर कैंट पहुंचेगी, ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि ऑटो या टैक्सी की व्यवस्था पहले से कर लें।
सीट की चिंता खत्म, सफर रहेगा आरामदायक
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों के संचालन से अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेनों में आसानी से सीट मिल सकेगी और उन्हें लंबी वेटिंग लिस्ट की परेशानी से भी राहत मिलेगी।
परमदीप सिंह सैनी, सीनियर डीसीएम ने कहा कि “इन ट्रेनों से यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा,”।