सड़क हादसे में SHO दविंदरपाल सिंह डीपी की मौत, कार से लौट रहे थे 

रोजाना भास्कर

लुधियाना। सड़क हादसे में SHO दविंदरपाल सिंह डीपी की मौत हो गई। दविंदरपाल सिंह डीपी समराला में SHO के तौर पर तैनात थे।

रात करीब 1.30 बजे समराला में SHO के पद पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर दविंदरपाल सिंह डीपी की मौके पर ही मौत हो गई।

 

लुधियाना रेंज आईजी मैडम धनप्रीत कौर मौके पर पहुंचीं।