समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए समाज सेविका व मशहूर फैशन मॉडल शालू गुप्ता को पंचकुला गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित

चंडीगढ़ रोज़ाना भास्कर (जे के बत्ता): वृध्दो और बेटियों को समर्पित समाज सेविका व मशहूर फैशन मॉडल शालू गुप्ता जो फाउंडर – एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेविका को महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली को उल्लेखनीय कार्यों के लिए पंचकुला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेविका शालू गुप्ता द्वारा महिला विकास, स्वरोजगार, डोनेशन कैंप, पर्यावरण संरक्षण ,बेटियों को शिक्षा तथा अन्य सामाजिक बुराइयों से बचने के अथियान सहित अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

संस्था का मुख्य उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। शालू गुप्ता द्वारा स्वदेशी महोत्सव का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. राजेश गोयल एवं यश गर्ग की प्रमुख भूमिका रही। सम्मान प्राप्त करने के बाद शालू गुप्ता ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज के हित में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।

वह हमेशा समाज की सेवा करने के लिये हमेशा तैयार रहती है । डॉ. राजेश गोयल एवं यश गर्ग द्वारा समाजसेविका शालू गुप्ता के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सशक्त दिशा प्रदान करते हैं।

समाजसेविका शालू गुप्ता ने सम्मान प्राप्त करने के अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम और उन सभी महिलाओं की है, जिनके साथ मिलकर समाज सेवा का यह सफर आगे बढ़ रहा है।