जालंधर (रोजाना भास्कर): महानगर जालंधर में रामा मंडी के ढिलवां एरिया में कुंए से देर रात एक 15 वर्षीय प्रवासी युवती का शव बरामद हुआ। लड़की रामा मंडी से सटे ढिलवां के नजदीक रहती थी। पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी जानकारी में गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह युवती को गुड़िया बुलाते थे जो पड़ोस में रहती थी। परिवार मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाले हैं और काफी समय जालंधर में ही रह रहा है। थाना रामामंडी प्रभारी इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने बताया कि दकोहा चौकी पुलिस ने शव मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। मामले में खुलासा हुआ कि युवती को ससुराल वालों ने मारने के बाद कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।