रोजाना भास्कर (बठिंडा) : किसान आंदोलन के दौरान बुजुर्ग किसान महिंदर कौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को कंगना रनौत बठिंडा की फाइल फोटो अदालत में पेश नहीं हुईं। कंगना की तरफ से उनका वकील पेश हुआ, जिसने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये कंगना के अदालत में पेश होने की अर्जी दी, मगर उसको अदालत ने रद कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी। इससे भाजपा सांसद कंगना रनौत
बुजुर्ग किसान महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की लगाई थी अर्जी
पहले अदालत ने समन जारी कर 29 सितंबर को सुनवाई की तारीख तय की थी। महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कंगना रनौत को समन जारी किए गए थे, लेकिन उन समन को किसी ने हासिल नहीं किया।
इसके बाद कंगना के नाम पर दोबारा समन जारी किए। उसको कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए कंगना को जल्द अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।