सी.टी ग्रुप शाहपुर ने जीता “पी.टी.यू. नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल” का खिताब

फाइन आर्ट्स, थिएटर, डांस और संगीत समेत नौ स्वर्ण पदक के साथ शानदार प्रदर्शन

जालंधर (रोजाना भास्कर): शाहपुर कैंपस – सी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (सीटीआईईएमटी) ने “आई.के.जी. पी.टी.यू. नॉर्थ जोन यूथ फेस्टिवल 2025” में शानदार जीत दर्ज करते हुए ओवरऑल विनर का खिताब अपने नाम किया। संस्थान ने फाइन आर्ट्स, थिएटर, डांस और म्यूज़िक जैसी चार प्रमुख श्रेणियों में ओवरऑल ट्रॉफियाँ जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही नौ सोने के पदक हासिल कर अपने प्रदर्शन की चमक और बढ़ाई।

 इस दो दिवसीय युवा उत्सव में खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अमृतसर को पहला रनर-अप घोषित किया गया। 19 भाग लेने वाली टीमों में से सी.टी.आई.ई.एम.टी. के प्रतिभाशाली छात्रों ने गिद्धा (सर्वश्रेष्ठ डांसर – मुस्कानप्रीत कौर), स्किट (थिएटर), ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न, वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप शब्द (भजन), म्यूज़िक, मेहंदी और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में नौ स्वर्ण पदक जीतकर अपनी उत्कृष्टता साबित की।

यह उपलब्धि संस्थान की रचनात्मक गहराई, सांस्कृतिक जोश और टीम भावना का प्रमाण है, जिसने हर मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस कार्यक्रम में सी.टी. ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री हरप्रीत सिंह, कैंपस डायरेक्टर डॉ. शिव कुमार, ग्रुप डायरेक्टर (स्टूडेंट वेलफेयर) इंजी. दविंदर सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अर्जुन तथा कल्चरल कोऑर्डिनेटर श्री सर्वेश उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता टीमों व मेंटर्स को बधाई दी।

वाइस चेयरमैन श्री हरप्रीत सिंह ने कहा- “यह जीत हमारे समग्र शिक्षा दर्शन का परिणाम है, जो विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट बनने के लिए प्रेरित करता है। हमारे छात्र फिर साबित कर चुके हैं कि मेहनत और हुनर का संगम हमेशा चमकता है।”

ग्रुप डायरेक्टर इंजी. दविंदर सिंह ने कहा- “चार मुख्य श्रेणियों में ट्रॉफी और नौ गोल्ड मेडल्स जीतना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह हमारे छात्रों के समर्पण, अनुशासन और जुनून का प्रतीक है।”

इस उल्लेखनीय जीत के साथ, सी.टी.आई.ई.एम.टी. ने एक बार फिर सांस्कृतिक और कलात्मक उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की है।