सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी द्वारा मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार, हम सभी मिलजुल कर मनानि चाहिए: यशपाल ठाकुर

जालंधर (रोजाना भास्कर): श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी की ओर से लोहड़ी का महापर्व बड़ी ही श्रद्धा एवं हर्षौल्लास से सोडल मंदिर में मनाया गया। इस मौके पर सभी ने मिलजुल कर लोहड़ी के गीत जैसे कि सुंदर मुंदरिय हो – तेरा कौन बेचारा: हो, दुल्ला भट्टी वाला: हो, आदि गीत गाए गए। कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर ने सभी भक्तजनों का धन्यवाद व्यक्त किया और लोहड़ी के पर्व के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मूंगफली, रेवड़ियां, गच्चक, फुल्ले, चिड़बडे का प्रसाद वितरित किया गया।

इस मौके पर प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन ओमप्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मारवाह, अश्विनी शारदा, जयपाल ठाकुर, महेंद्र प्रभाकर, केवल किशन चोपड़ा, श्री राम जग्गी, सुरेंदर लबी, राजेश शर्मा, प्रवीण भंडारी, अजय कुमार, संजीव कुमार, विजय सैनी, गुरुदत्त चौहान, विकास सोंधी, रघुवीर सिंह, नवीन शर्मा, किशन लाल अरोड़ा, जगदीश काली महिला संकीर्तन मंडली की रमेश खजुरिया, नीलम मारवाह, माला अरोड़ा, वीना मेहरा, संतोष मेहरा, नीलम शर्मा, सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।