सोडल मंदिर में बैसाखी पर लगाया गया विशाल लंगर, अन्न दान सबसे उत्तम दान: यशपाल ठाकुर

जालंधर (रोजाना भास्कर): श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर कार सेवा कमेटी की ओर से बैसाखी के पावन पर्व पर एक विशाल लंगर लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल अग्रवाल गौतम अग्रवाल ने पधारकर लंगर का शुभारंभ किया।

कमेटी के प्रधान एवं आम आदमी पार्टी के जिला संयुक्त सचिव ट्रेड विंग यशपाल ठाकुर तथा चेयरमैन ब भाजपा नेता ओम प्रकाश सप्पल ने आए हुए अतिथियों को बाबा जी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कार सेवा कमेटी की महिला संकीर्तन मंडली ने भजन गायन प्रस्तुत किया। इस लंगर में आलू पुरी और हलवा का प्रसाद वितरित किया गया ।

इस मौके पर प्रधान यशपाल ठाकुर ओमप्रकाश सप्पल महासचिव रवि  मरवाह, अश्विनी शारदा, महेंद्र प्रभाकर, जयपाल ठाकुर, राजेश शर्मा, प्रवीण भंडारी, प्रवेश शर्मा, सुरिंदर, लबी,प्रवीण अग्रवाल रमेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार,जीडी चौहान, सुरेश ठाकुर, नीलम मारवाहा रमेश खजुरिया संतोष कुमारी के अंतर्गत अतिरिक्त अन्य भी मौजूद थे।