स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं: 14 जनवरी से फिर गूंजेगी कक्षाओं की रौनक: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस

जालंधर/मोहाली, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 13 जनवरी तक घोषित की गई छुट्टियां समाप्त हो रही हैं।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी से सामान्य दिनों की तरह नियमित रूप से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी शैक्षणिक गतिविधियां तय समय-सारिणी के अनुसार संचालित की जाएंगी।

#SchoolReopen #PunjabEducation #HarjotBains #SchoolNews #StudentsUpdate #EducationDepartment #PunjabSchools