स्मृति मंधाना–पलाश मुछाल की शादी कैंसिल: दोनों ने सोशल मीडिया पर दी पुष्टि

मुंबई (रोजाना भास्कर ब्यूरो): भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी आधिकारिक रूप से कैंसिल कर दी गई है। 23 नवंबर को होने वाली शादी पहले स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण टली थी, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के बीच दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर स्पष्ट किया कि अब शादी रद्द हो चुकी है।

स्मृति ने कहा कि वह प्राइवेसी चाहती हैं और यह मामला यहीं खत्म होना चाहिए। वहीं, पलाश ने अफवाहों पर दुख जताते हुए कहा कि झूठी बातें फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों ने लोगों से अपील की है कि परिवारों की निजता का सम्मान करें।

#SmritiMandhana #PalashMuchhal #WeddingCancelled #CelebrityNews #PrivacyMatters