अमृतसर (रोजाना भास्कर): पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पर ड्रोन और मिसाइल हमले की साजिश रची थी। भारतीय वायुसेना की सतर्कता से यह हमला पूरी तरह नाकाम हो गया।
15 इंफ्रेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने बताया कि पाकिस्तान की योजना धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की थी, जिसमें स्वर्ण मंदिर उसका प्रमुख लक्ष्य था। आठ मई को किए गए कई हमलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
भारतीय सेना की सतर्कता और कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और पवित्र स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।