जालंधर (रोजाना भास्कर)। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन शन के प्रधान व पीएनएल के संपादक संदीप साही की माता स्व. संगीता साही जी की रस्म किरया अर्बन एस्टेट फेज-1 के गीता मंदिर में हुई।
इस श्रद्धांजलि समारोह में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संदीप साही और नीरज साही के साथ दुख सांझा करने के लिए शहर के मेयर विनीत धीर,
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के बेटे अतुल भगत, दैनिक सवेरा अखबार के मालिक अभिषेक विज, सीनियर आप नेता दीपक बाली, सफाई कमीशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, निगम के असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, आप के कैंट से हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा,
विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा, पूर्व विधायक केडी भंडारी, आप नेता रोबिन सांपला, काकू आहलुवालिया, कांग्रेसी पार्षद पवन कुमार, पार्षद बंटी नीलकंठ, पार्षद राजीव ढींगरा, पार्षद पति अमित संधा, पार्षद पति सौरभ सेठ, पूर्व पार्षद इकबाल सिंह ढींढसा, आप नेता निखिल अरोड़ा, आप नेता शिवम मदान, बीजेपी नेता सन्नी शर्मा, नीरज गुप्ता, बीजेपी नेता हिमांशु शर्मा और इनोसेंट हार्टस ग्रुप से डॉ. अनूप बौरी पहुंचे।
वहीं प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल, प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के वाइस प्रधान हरीश शर्मा, ऐमा के चेयरमैन नरेंद्र नंदन, महासचिव पवन धूपर, चीफ पैटर्न परमजीत रंगपुरी, पैटर्न राकेश बहल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनयपाल जैद, नरेश भारद्वाज, यूनाइटेड मीडिया क्लब के प्रधान सुक्रांत सफेरी, मॉडल टाउन मार्किट के प्रधान राजीव दुग्गल, चेयरमैन लाली घुम्मण, फगवाड़ा गैट इलेक्ट्रानिक मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया, ज्वॉय मलिक, पंचवटी गौशाला मंदिर के प्रधान लक्की मल्होत्रा, योगेश मल्होत्रा, पार्षद तरविंदर सोई ने भी दुख प्रकट किया।