रोजाना भास्कर ब्यूरो (चंडीगढ़/जालंधर/मथुरा): इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जब हजूर साहिब जा रहे निहंगों ने ट्रेन में बीड़ी सिगरेट पी रहे व्यक्तियों पर कृपाणों से हमला कर दिया। जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने चार निहंगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रेन में इस तरह की घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई और लोग खून देखकर चीखने चिल्लाने लगे। जब तक पुलिस पहुंची तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी।
घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन पर घटित हुई जिसकी वीडियो भी सामने आई है जिसमें निहंग जिसमें निहंग कृपाण चलाते दिख रहे हैं। पता चला है कि झगड़ा सेट को लेकर हुआ था जबकि निहंगों ने कहा कि यह धार्मिक स्थान को लेकर ट्रेन चलाई जा रही है इसमें धूम्रपान न करें जिसको लेकर झगड़ा हो गया।