अमृतसर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को गोल्डन टेंपल परिसर स्थित तेजा सिंह समुद्री हॉल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए 99 वोटों से जीत दर्ज की और लगातार पांचवीं बार एसजीपीसी के प्रधान बने।
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस बार भी धामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जबकि दूसरी ओर अकाली दल (पुनर सुरजीत) ने मिठ्ठू सिंह को मैदान में उतारा था, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प बन गया।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान हरजिंदर सिंह धामी ने शुरुआत में हाथ उठाकर मतदान करवाने की अपील की, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू की गई।
इससे पहले अकाली दल (पुनर सुरजीत) ने रविवार को बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जत्थेदार और प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की। बैठक में कई एसजीपीसी सदस्य मौजूद रहे, लेकिन तब तक उनके समर्थन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी।
👉 धामी की जीत के साथ एसजीपीसी में एक बार फिर बादल दल का दबदबा कायम रहा है।














