हाई अलर्ट के बीच करतारपुर कॉरिडोर और अमृतसर एयरपोर्ट बंद, पंजाब में इन शहरों में आज होगा ब्लैक आउट

पंजाब सरकार ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, बॉर्डर से लगते जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित

नई दिल्ली/चंडीगढ़/श्रीनगर (रोजाना भास्कर): पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हिंदुस्तान ने कई बड़े कदम उठाते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी है। सरकार ने अमृतसर एयरपोर्ट को 10 में तक बंद कर दिया है और करतारपुर कॉरिडोर धार्मिक यात्रा को भी अगले आदेशों तक रोक दिया है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

हाई अलर्ट पर पंजाब: सीएम ने रद्द किया दौरा… पंजाब पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए पंजाब में हाईअलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन, पठानकोट सहित पांच जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वही मुख्यमंत्री पंजाब भगवत मान ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

पंजाब आप अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा कहते हैं कि कल पहलगाम में 26 लोगों की नृशंस हत्या का भारतीय सेना और देशवासियों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पंजाब की पाकिस्तान से लगती सीमा को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। पंजाब पुलिस दूसरी रक्षा पंक्ति के तौर पर तैयार है। सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक समारोह और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। पंजाब सरकार भारत सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन कर रही है।