रोजाना भास्कर, चंबा (हिमाचल प्रदेश): बुधवार तड़के हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में धरती दो बार हिली, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। एक घंटे के भीतर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
पहला झटका सुबह 3:27 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 दर्ज की गई। इसका केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप के कारण लोगों की नींद टूट गई और कई घरों में अफरा-तफरी मच गई।
इसके करीब एक घंटे बाद, सुबह 4:39 बजे, दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।
भूकंप के झटकों के बाद स्थानीय लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और कई लोग खुले स्थानों या सड़कों पर जा पहुंचे। चंबा और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में तनाव और घबराहट देखी गई।
हिमाचल प्रदेश भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील जोन IV और V में आता है, और चंबा जिला खासतौर पर इस लिहाज से अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। इसीलिए बार-बार भूकंप के हल्के झटके इस इलाके में आते रहते हैं।
प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से शांत और सतर्क रहने की अपील की है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम स्थिति की निगरानी कर रही है। राहत की बात यह है कि अभी तक कोई नुकसान या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह दोहरा झटका एक सामान्य भूकंपीय गतिविधि हो सकती है, लेकिन लगातार झटकों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यदि ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं, तो ये बड़े भूकंप के संकेत भी हो सकते हैं।
सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट पर हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के साथ संपर्क में रहें।