हिमाचल में बड़ा हादसा: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत नाजुक, सिर में चोट और हार्ट अटैक के बाद फोर्टिस में भर्ती

रोजाना भास्कर (हिमाचल/चंडीगढ़): मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया। बाइक फिसलने के कारण वे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आ गया।

सूत्रों के मुताबिक, सिर की चोट इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को उनके ब्रेन डेड होने की आशंका है। इस वक्त उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और ICU में इलाज जारी है।

राजवीर की दुर्घटना की खबर मिलते ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकार कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला और कर्मजीत अनमोल भी अस्पताल पहुंच गए हैं। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही मेडिकल बुलेटिन जारी होने की उम्मीद है।