13 साल की बच्ची मर्डर केस में नया मोड़! मां ने एसीपी–एसएचओ पर धमकाने और बेटी का मजाक उड़ाने के लगाए गंभीर आरोप

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़ित बच्ची की मां ने एसीपी गगनदीप सिंह और थाना रामामंडी के एसएचओ मनजिंदर सिंह पर धमकाने, बेटी का मजाक उड़ाने और भद्दी भाषा इस्तेमाल करने के आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस कमिश्नर, राज्यपाल और डीजीपी तक भेज दी है।

मां का आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर एएसआई मंगत राम व पुलिस टीम के खिलाफ कार्रवाई करवाई तो परिवार के सरकारी नौकरी वाले सदस्य पर खतरा पैदा किया जाएगा। पीड़ित मां ने कहा कि उन्हें आज भी पुलिस अधिकारियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है।

सीपी धनप्रीत कौर ने शिकायत मिल जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच एडीसीपी सिटी–2 हरिंदर सिंह गिल को सौंपी गई है। मां का कहना है कि उन्हें डर है कि केस को कमजोर किया जा सकता है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारियों ने आरोप नकारे

एसीपी गगनदीप सिंह और एसएचओ मनजिंदर सिंह दोनों ने कहा कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी, सिर्फ कानूनी प्रक्रिया समझाई थी और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

#JalandharNews #MurderCase #JusticeForGirl #PunjabCrime #PoliceAccused #VictimFamily #BreakingNews #CrimeUpdate #DigitalPost