Uncategorized

15 फरवरी से देश की पहली इंजनलेस इंजन की ट्रेन में करें सफर

नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को देश की पहली इंजनलेस  ट्रेन ‘वंदे भारत’को हरी झंडी देंगे। इस ट्रेन में दो श्रेणियां, एग्जीक्यूटिव और चेयर कार हैं और इनमें भोजन की कीमत अलग-अलग है। वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 एक वातानुकूलित चेयर कार है। दिल्ली और वाराणसी के बीच यात्रा के लिए इसे लगभग आठ घंटे लगेंगे और रास्ते में यह केवल दो स्टेशनों कानपुर और इलाहाबाद (प्रयागराज) पर ही रुकेगी।

इस ट्रेन में दिल्ली से वाराणसी के बीच सफर करने के लिए आपको चेयर कार का किराया 1,850 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 3,520 रुपये अदा करना पड़ेगा जिसमें खानपान सेवा शुल्क शामिल है। रेलवे के मुताबिक वापसी यात्रा के दौरान चेयर कार (सीसी) के लिए टिकट का किराया 1,795 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) टिकट का किराया 3,470 रुपये होगा।

दिल्ली और कानपुर जिसकी दूरी 447 किलोमीटर है इसके लिए चेयर कार में टिकट किराया 1,150 रुपये और ईसी (एक्सीक्यूटिव क्लास) के लिए 2,245 रुपये अदा करना होगा जबकि दिल्ली और प्रयागराज जिसकी दूरी 642 किलोमीटर है के लिए सीसी और ईसी का किराया क्रमश: 1,480 रुपये और 2,935 रुपये अदा करना होगा।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर और प्रयागराज की 195 किलोमीटर की दूरी के लिए सीसी का किराया 630 रुपये और ईसी का किराया 1,245 रुपये होगा जबकी कानपुर और वाराणसी की 319 किलोमीटर की दूरी के लिए सीसी का किराया 1,065 और ईसी का किराया 1,925 होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *