जालंधर (रोजाना भास्कर): महिला पुलिस स्टेशन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल के छात्र ने अपनी 31 वर्षीय टीचर से शादी की, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ 10 दिन में ही टूट गया। युवक ने थाने में आकर अपनी पत्नी से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई।
जांच में खुलासा हुआ कि टीचर ने पैसे के लालच में शादी की थी। काउंसलिंग के दौरान उसने कहा कि वह युवक को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगी, लेकिन कोर्ट ने उसकी यह बात ठुकरा दी और दोनों को अलग कर दिया।
मामले में यह भी सामने आया कि टीचर की पहले दो शादियां हो चुकी थीं। युवक के घर वाले इस रिश्ते से शुरू से ही नाराज़ थे। युवक ने बताया कि उसने टीचर से ट्यूशन के दौरान लगाव महसूस किया और जल्दबाज़ी में शादी कर ली, पर कुछ ही दिनों में सब खत्म हो गया।
काउंसलर प्रवीण अबरोल ने बताया कि ऐसे कई मामले अब बढ़ रहे हैं, जहां प्यार के नाम पर पैसे या संपत्ति का फायदा उठाने की कोशिश की जाती है, जिन्हें अब “गोल्ड डिगर केस” कहा जाने लगा है।