24 घंटे में सुलझा मामला: जिम के बाहर हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मामूली कहासुनी के दोस्तों ने करवाया राजीनामा पर तैश में था आरोपी

रोजाना भास्कर (जालंधर): घासमंडी इलाके में जिम के बाहर हुई युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। मृतक राहुल कुमार की हत्या सूरज कुमार (निवासी बस्ती शेख) ने मामूली रंजिश के चलते कर दी थी।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोट सादिक पुली से गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य युवकों की पहचान भी कर रही है, जो वारदात में शामिल दिखे हैं। पूछताछ में हत्या की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।