ई-नीलामी में टूटा सभी रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन नंबरों की लगी बोली
रोजाना भास्कर (चंडीगढ़): चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की ई-नीलामी ने एक नया इतिहास रच दिया है। इस बार सीरीज CH01-DA के वीआईपी नंबरों की जबरदस्त मांग रही, जहां सबसे महंगा CH01-DA-0001 नंबर ₹36.43 लाख में बिका। यह अब तक का चंडीगढ़ में सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है।
जानिए अन्य नंबरों के लिए कितनी लगी बोली
नीलामी में कई अन्य आकर्षक नंबरों के लिए भी बड़ी-बड़ी बोली लगी
CH01-DA-0003 – ₹17.84 लाख
CH01-DA-0009 – ₹16.82 लाख
CH01-DA-0005 – ₹16.51 लाख
CH01-DA-0007 – ₹16.50 लाख
CD01-DA-0002 – ₹13.80 लाख
CH01-DA-9999 – ₹10.25 लाख
इन आंकड़ों से साफ है कि फैंसी नंबरों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।