वार अगेंस्ट ड्रग्स: पंजाब में नशे पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी डीसी-कमिश्नर और  SSP के साथ की बैठक, मान खुद करेंगे मॉनिटरिंग!

चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर)। नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में उच्च स्तरीय बैठक हुई। नशे की अलामात से निपटने के लिए बहु-आयामी रणनीति को दिया जा रहा अंतिम रूपडिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश।

बैठक में जालंधर से डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और एस एस पी हर कमलप्रीत सिंह खख शामिल हुए।

बैठक में तय हुआ कि पुलिस नशे के हॉटस्पॉट की पहचान करेगी, सप्लाई चैन तोड़ेगी और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी।

नशा तस्करों की अवैध जायदाद को जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगाडिप्टी कमिश्नरों को नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदलने के लिए कहाजिला स्तर पर अभियानों की युद्ध स्तर पर होगी शुरुआत।