बड़ी खबर: पंजाब पुलिस ने प्रदेश भर में सुबह-सुबह इलाके सील कर तस्करों के घर खंगाले, CM की मीटिंग के बाद दिखा एक्शन

जालंधर में सीपी धनप्रीत कौर के नेतृत्व में एसीपीज ने 11 जगहों पर की छापेमारी, कई घर खंगाले; युद्ध नशे के विरुद्ध जारी है और रहेगा

चंडीगढ़/जालंधर (रोजाना भास्कर): पूरे पंजाब में नशा की रोकथाम को लेकर आज पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विभिन्न जिलों में ऑपरेशन कासो चलाया गया और नशा तस्करों के घरों में रेड की गई। जालंधर, बठिंडा, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना सहित कई जिलों में ये ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के इलाकों में पहुंचे।

इसी क्रम में शनिवार सुबह जालंधर के काजी मंडी में ऑपरेशन कासो के तहत भारी फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। पूरे इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया और फिर घरों की तलाशी ली गई। शहर की पुलिस टीमों ने नशा तस्करों और लुटेरों पर नकेल कसने के लिए यह सर्च ऑपरेशन चलाया।

टीमों ने सुबह से ही उक्त इलाके में काम करना शुरू कर दिया था। पुलिस टीमों ने किसी के जागने से पहले ही छापेमारी कर दी। कई थानों के एसएचओ और इलाके के एसीपी समेत कई कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे थे। एसीपी निर्मल सिंह ने कहा- राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया है।

सीएम की मीटिंग के बाद पंजाब में ऑपरेशन कासो

डीआईजी मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा- पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान और पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा राज्य में नशे की रोकथाम को लेकर मीटिंग की गई थी। मीटिंग में मुख्य तौर पर नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मुद्दा उठाया गया था।

सुबह 7 बजे शुरू की गई चेकिंग

जालंधर में सुबह 7 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन कासो में 100 से ज्यादा मुलाजिम चेकिंग करने के लिए पहुंचे। ऑपरेशन के दौरान उन लोगों के घरों की चेकिंग की गई, जिन पर पहले नशे के केस चल रहे हैं या फिर संदिग्ध हैं। 20 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई।

बता दें कि काजी मंडी शहर के बीचो-बीच एक ऐसा एरिया है, जोकि गलत गतिविधियों के लिए मशहूर है। उक्त एरिया में ट्रैप लगाकर आज ये सर्च ऑपरेशन चलाया गया।