रोजाना भास्कर (जालंधर): पिछले हफ्ते मेयर की ओर से घोषित की गई कमेटियों को अब दोबारा से संशोधित करने के बाद जारी किया गया है। जिसमें कुछ नाम ऐसे हैं जो जोड़े गए हैं और कुछ को हटाया गया है।
इन्हीं कमेटियों की घोषणा के बाद दो हफ्ते पहले एक बड़े पार्षद ने इस्तीफा दे दिया था और कुछ अंदर खाते नाराज चल रहे थे। पार्षदों का मानना था कि उन्हें तजुर्बे के हिसाब से कमेटी में जगह नहीं दी गई। इसके बाद मेयर जालंधर वनीत धीर पर पॉलिटिकल दबाव बना हुआ था। वही इस्तीफा देने वाले पार्षद मनमोहन राजू को फिर जगह दी गई है।