649वीं जयंती पर पंजाब आएंगे PM मोदी: आदमपुर एयरपोर्ट का नाम ‘श्री गुरु रविदास जी एयरपोर्ट’, हलवारा टर्मिनल का उद्घाटन

नई दिल्ली/पंजाब, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को पंजाब दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘श्री गुरु रविदास जी एयरपोर्ट, आदमपुर’ किया जाएगा, ताकि महान संत और समाज सुधारक को सम्मान दिया जा सके।

साथ ही PM मोदी लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे।

पहले लुधियाना का पुराना एयरपोर्ट छोटी रनवे के कारण केवल छोटे विमानों के लिए उपयुक्त था। बेहतर कनेक्टिविटी और बड़े विमानों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हलवारा में नया सिविल एन्क्लेव विकसित किया गया है।

जिसकी लंबी रनवे A320 जैसे विमानों के संचालन में सक्षम है। इससे क्षेत्र की हवाई संपर्क व्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा।

#PMGoesToPunjab #GuruRavidasJi649 #AdampurAirport #HalwaraAirport #PunjabDevelopment #ModiVisit #SriGuruRavidasJi #BreakingNews