79वें स्वतंत्रता दिवस पर जालंधर में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने फहराया तिरंगा

पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की विचारधारा को कायम रखते हुए राज्य को ‘रंगला और समृद्ध पंजाब’ बनाने के लिए तत्पर

स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित, ज़रूरतमंदों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और सिलाई मशीनें बांटी

रोजाना भास्कर (जालंधर): पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, श्रम, आतिथ्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की।

इसके बाद, कैबिनेट मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

कैबिनेट मंत्री ने विश्व के कोने-कोने में रह रहे भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा समय-समय पर किए गए संघर्षों के कारण ही आज हम एक स्वतंत्र देश में सांस ले रहे है और हमें गर्व है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों ने सबसे अधिक बलिदान दिए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और उनकी सोच की रक्षा करते हुए राज्य को ‘रंगला पंजाब, हंसता-खेलता और खुशहाल पंजाब’ बनाने के लिए तत्पर है।

 सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के कल्याण, उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए क्रांतिकारी फैसले लिए है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार, नई एंबुलेंस, मुफ्त बिजली, आसान रजिस्ट्री, आजादी के बाद पहली बार पंजाब के सभी गांवों में छप्पड़ों और टैंकों की सफाई, टेल तक पानी पहुंचाना, नशे के खिलाफ जंग, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, ग्रामीण खेल के मैदानों का निर्माण,

नौकरियों और प्रमुख खेल प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों को तैयारी भत्ता देना, सभी के लिए 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और उद्योगों के विकास के लिए उद्योगपतियों की कमेटियों का गठन जैसे फैसलों के साथ तरक्की की नई कहानियां लिखने की ओर कदम बढ़ा रही है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शुरू से ही शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी है और सरकार के प्रयासों से ही पंजाब कई वर्षों के बाद पहली बार शिक्षा में प्रथम स्थान पर आया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से ही पंजाब ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 118 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में तब्दील किया जा रहा है।

एक और प्रगतिशील कदम उठाते हुए, ‘शिक्षा क्रांति’ के अंतर्गत राज्य के 12,000 सरकारी स्कूलों में 2,000 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 848 विद्यार्थियों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में क्वालीफाई किया है, जबकि 265 विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स और 45 विद्यार्थियों ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा उत्तीर्ण की है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए है। ऐसे ही एक जनहितैषी फैसले के तहत, प्रत्येक वर्ग को 600 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की गई है, जिसके तहत 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आ रहा है और किसानों को भी लगातार मुफ्त और पूरी बिजली प्रदान की जा रही है।

मंत्री सौंद ने बताया कि एक अनूठी पहल के तहत, राज्य सरकार ने 115 सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों के नाम पर रखा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रही है। राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सफलतापूर्वक प्रदान कर रहे है और निकट भविष्य में सरकार 200 और आम आदमी क्लीनिक खोल रही है। इसी प्रकार, जालंधर ज़िले में चल रहे 66 आम आदमी क्लीनिक लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों में अब तक 3.69 करोड़ मरीज़ों को लगभग 1650 करोड़ रुपये का मुफ़्त इलाज मिल चुका है। पंजाब के 881 आम आदमी क्लीनिकों में व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा भी शुरू की गई है, जिससे अब पंजाबियों को घर बैठे सिर्फ़ एक मैसेज पर टेस्ट रिपोर्ट, डॉक्टर से अपॉइंटमेंट और अन्य ज़रूरी स्वास्थ्य जानकारी मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक और जनहितैषी फ़ैसले के तहत, राज्य सरकार 2 अक्टूबर, 2025 से लागू होने वाली मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत सभी पंजाबियों को हेल्थ कार्ड बनाकर उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज का लाभ दिया जाएगा।

युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को पंजाब सरकार का बेहद सफल अभियान बताते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने न केवल राज्य से नशा तस्करों को खदेड़ा है, बल्कि 25 हज़ार से ज़्यादा गिरफ्तारियां और नशा तस्करों के घर ध्वस्त यह साबित कर दिया है कि पंजाब में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने हाल ही में सीमा पार से नशा तस्करी रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम को हरी झंडी दी है, जिसके बाद पंजाब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह सिस्टम तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

इसके अलावा, युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत नशा पीड़ितों को समाज में फिर से शामिल करने के पुनर्वास प्रयासों के तहत राज्य के 55 नशा मुक्ति केंद्रों और 548 नशा मुक्ति दवा केंद्रों में नशा पीड़ितों का मुफ़्त इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सभी ज़िलों के सब-रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में ईज़ी रजिस्ट्री का सॉफ्ट लॉन्च पूरा कर लिया है। ईज़ी डिपॉज़िट के लिए एक पोर्टल बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने श्रम कानूनों को मज़दूरों के हित में बनाया है। 1.55 लाख निर्माण मज़दूरों और उनके परिवारों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड की कई योजनाओं को काफ़ी सरल बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पराली जलाने की समस्या पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए, पंजाब सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर फसल अवशेष प्रबंधन (सी.आर.एम.) मशीनें उपलब्ध करवाने और पराली के उचित प्रबंधन के लिए अन्य रणनीतियों को लागू करने हेतु 500 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि के लिए 3200 सौर पंप लगाए है और इस साल के अंत तक 2500 और पंप लगाए जाएंगे। 1098 सरकारी भवनों पर 7.7 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए है।

पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को नशों से दूर रखने और उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 3293 खेल के मैदानों का निर्माण पूरा हो चुका है और 1666 खेल के मैदानों पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष, पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है, जिसके तहत 19 नवंबर से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की पहल के तहत ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी हरियावल संकल्प’ के तहत 2025-26 के दौरान प्रत्येक जिले में 3.50 लाख पौधे लगाने की योजना है। इसके अलावा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर पवित्र वन’ योजना के तहत 52 ‘पवित्र वन’ स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब शहीदों के परिवारों का तहे दिल से सम्मान करता है। पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सीधी भर्ती में 13% आरक्षण दे रही है। पंजाब सरकार राज्य के शहीद सैनिकों की शहादत को नमन करती है और उनके परिवारों को आर्थिक रूप से मज़बूत करने के लिए 1 करोड़ रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि दे रही है। अब तक शहीद सैनिकों के 30 परिवारों को यह एक्स-ग्रेशिया ग्रांट दी गई है।

जालंधर ज़िले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान मगनरेगा योजना के तहत ज़िले में कुल 17 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। जिससे कुल 18 हज़ार परिवार लाभान्वित हुए है।

पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ज़िले के विभिन्न ब्लॉकों में लगभग 2218 स्वयं सहायता समूह बनाए गए है। ज़िले में ‘पहल परियोजना’ के तहत आदमपुर ब्लॉक के गांव चोमो, जालंधर पश्चिम ब्लॉक के गांव गाखल, भोगपुर ब्लॉक के गांव रास्तगो और शाहकोट ब्लॉक के गांव पूनिया में सरकारी स्कूलों की वर्दियां सिलने का काम चल रहा है। इन केंद्रों पर राज्य स्तर पर 20,000 वर्दियां सिलने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ज़िले ने कुल 41,412 वर्दियां सिलकर लक्ष्य से कहीं ज़्यादा काम किया है।

उन्होंने बताया कि अब तक जालंधर ज़िले में 50,215 निर्माण मज़दूरों के लेबर कार्ड बनाए जा चुके है।

इसके बाद, कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया और ज़रूरतमंदों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और सिलाई मशीनें वितरित की।

पूरी परेड का नेतृत्व परेड कमांडर सरवनजीत सिंह ने किया।

इस अवसर पर विधायक बलकार सिंह, जिला एवं सैशन न्यायाधीश निरभऊ सिंह गिल, ए.डी.जी.पी. आर.के. जायसवाल, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, मेयर विनीत धीर, पंजाब राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू, जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट निगम लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, जालंधर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमनीक सिंह रंधावा, पंजाब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पवन कुमार हंस, आप नेता राजविंदर कौर थियाडा, दिनेश ढल्ल, नितिन कोहली, स्टीफन क्लेयर, प्रदीप दुग्गल और अन्य हस्तियां भी उपस्थित थी।