पंजाब हॉटमेल, जालंधर। शहर के चौगिट्टी चौक के पास स्थित अंबेडकर नगर में लगभग 800 घरों को गिराने की तैयारी चल रही है। स्थानीय उपायुक्त ने बस 24 घंटे का नोटिस जारी किया है। बिजली विभाग (पावरकॉम) का दावा है कि यह 65 एकड़ जमीन उनकी मिल्कियत है, जिस पर बस्ती का कब्जा है।
- स्थानीय निवासी, जिनमें कई पीढ़ियाँ यहीं रही हैं, कह रहे हैं—“हमने अपना जीवन यहीं बिताया है, कहीं और हम जाएँगे तो क्या करें?” मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च सहित धार्मिक स्थल भी इस कार्रवाई की चपेट में हैं।
अंबेडकर नगर की महिलाएँ भावुक अंदाज़ में कह रही हैं—“हम मर जाएंगे लेकिन अपने घर नहीं छोड़ेंगे। बच्चों का भविष्य क्या होगा?”स्थिति तनावपूर्ण है।














