ट्रैफिक नियमों को लेकर नया फॉर्मूला जारी, नियम तोड़ने पर लाइसेंस होगा सस्पेंड

The Target News

चंडीगढ़। Harish Sharma

चंडीगढ़ वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चंडीगढ़ में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एक नया फॉर्मूला जारी किया है।

अब अगर किसी को बिना हेलमेट या ओवर स्पीड या खतरनाक ड्राइविंग या मोबाइल सुनने पर चालान मिलता है और उसका लाइसेंस सस्पेंड हो जाता है तो उसे क्लास के बाद टेस्ट देना होगा। यह पेपर 30 अंकों का होगा और इसमें 24 अंक लाना जरूरी है।

ये कक्षाएं सेक्टर 23 के ट्रैफिक पार्क में होनी हैं। इसी तरह, अब उल्लंघन करने वाले का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा, उसे 30 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उसे एक प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके बाद ही उनका लाइसेंस जारी किया जाएगा।