Airport theme पर पोलिंग बूथ तैयार, Air Hostess ड्रेस में लड़कियां करेंगी स्वागत, फ्री मेहंदी व Tattoo बनवाएं

The Target News

मोहाली । Harish Sharma

लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में वोटिंग का स्तर बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की थीम पर सुपर माडल पोलिंग बूथ बनाया गया है।

यहां वोट डालने वाले लोगों को ऐसा महसूस होगा जैसे वह एयरपोर्ट पर पहुंच गए हों। इतना नही नहीं, वोटिंग सियाही दिखाने पर आपको मुफ्त मेहंदी व टैटू करवाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही लोक आइसक्रीम का स्वाद ले सकेंगे।

यह पोलिंग बूथ एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में बनाया गया है। इस पर लिखा है ‘जी आयां नूं’। इसके नीचे पंजाबी में ‘आपकी उड़ान शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लोकतंत्र की मजबूती के लिए’ लिखा हुआ है। अंदर जाते ही फूलों का बना गेट है, जहां स्वागत होगा। यहां ढोल की गूंज से स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद अब हमें पोलिंग स्टेशन के अंदर आएंगे। यहां बैठने की सुविधा होगी। वहीं आपके लिए पीने वाले पानी की सुविधा होगी। जबकि एक तरफ लड़कियां सिलाई-कढ़ाई कर रही होंगी। इसके बाद वहां पोलिंग बूथ के अंदर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां आपको बताया जाएगा कि आपकी वोटें किस कमरे में डाली जाएंगी।

➡️ नंगल में CM भगवंत मान का रोड़-शो देखने के लिए इस Line को Click करें।

एक स्लिप भी दी जाएगी, इसको बोर्डिंग पास कहा जाएगा। इससे पोलिंग स्टेशन पर जाना होगा। यहां एयर होस्टेस के कपड़े पहने लड़कियां आपका स्वागत करेंगी। इसके बाद वोटिंग होगी। फिर एक जहाज का माडल होगा, जहां आप वोट डालने के बाद सेल्फी ले सकते हो।

वोटिंग प्रक्रिया के बाद जैसे ही लोग बाहर निकलेंगे, खास तौर पर महिलाएं व लड़कियों के लिए मेहंदी व टैटू बनाने वालों का प्रबंध किया गया है।

➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

वहां सिर्फ अपनी चुनाव वाली सियाही दिखानी होगी। इसके बाद वह मुफ्त में मेहंदी या टैटू बनवा सकेंगे। जब आपको केंद्र से बाहर आना शुरु करेंगे, वहां एक आइसक्रीम बेचने वाला होगा। यहां पर भी वोटर चुनाव सियाही दिखा कर आइसक्रीम ली जा सकेगी। इसके अलावा भी अन्य कई प्रबंध यहां उपलब्ध हैं। चुनाव आयोग का दावा है कि इस बार वोटिंग 70 प्रतिशत से अधिक होगी।