The Target News
चंडीगढ़/श्री फतेहगढ़ साहिब । Harish Sharma
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनों में टक्कर हो गई।
एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और एक पैसेंजर ट्रेन भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे में दो पायलट घायल हो गए। उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे में बड़ी जनहानि टल गई।
➡️ रेल गाड़ी हादसे का Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें
डीएफसीसी के न्यू सरहिंद स्टेशन पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा न्यू सरहिंद स्टेशन के पास मालगाडिय़ों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक पर हुआ। यहां पहले से ही कोयले से लदे दो वाहन खड़े थे।
एक मालगाड़ी का इंजन टूटकर दूसरी से टकरा गया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू जा रही समर स्पेशल ट्रेन (04681) में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे भी एक-दूसरे पर चढ़ गए।
पैसेंजर ट्रेन के टकराते ही उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया।
➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
वहीं अंबाला से लुधियाना जाने वाली अप-लाइन पूरी तरह से ठप हो गई है। मौके पर रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी समेत अंबाला डिवीजन के डीआरएम भी पहुंच गए।