The Target News
नंगल । Harish Sharma
नंगल प्रेस क्लब के प्रधान व सीनियर पत्रकार राकेश सैनी के पिता का आकस्मिक देहांत हो जाने का समाचार है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चले आ रहे थे।
नंगल के पत्रकार राकेश सैनी के पिता रोशन लाल सैनी (83) का आज आकस्मिक देहांत हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।
उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार दोपहर 12 बजे नंगल सतलुज घाट पर रेलवे रोड पर किया जाएगा।
उनके निधन पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल,सांसद मालविंदर सिंह कंग, पूर्व सांसद अविनाश रॉय खन्ना, चैयरमेन संजय साहनी, पूर्व चैयरमेन राजेश चौधरी के इलावा इलाके के तमाम समाज सेवी व राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है।