Canada गए पंजाब के इस MLA के भतीजे की दर्दनाक मौत, पहाड़ी क्षेत्र में बाइक दुर्घटनाग्रस्त

The Target News

जालंधर । Harish Sharma

पंजाब के जालंधर क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है।

शाहकोट हल्के से कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया के भतीजे की कनाडा में सडक़ हादसे के दौरान मौत हो गई।
उनकी पहचान जसमेर सिंह के रुप में हुई है।

जसमेर सिंह के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजमेर सिंह खालसा हैं, जिनकी शाहकोट और आसपास के इलाकों में अच्छी पकड़ है।

शाहकोट हल्के के विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह उर्फ लाडी शेरोवालिया और अजमेर सिंह का परिवार सदमे में है।

मिली जानकारी के अनुसार जसमेर सिंह अपने दोस्त के साथ पहाड़ी क्षेत्र में एटीवी राइडिंग के लिए कनाडा गए थे, जहां हादसे में उनकी मौत हो गई।

इस वजह से हुआ हादसा

शुगर मिल नकोदर के चेयरमैन अश्विन्द्र सिंह और मृतक के भाई संतोख खैरा ने बताया कि जसमेर सिंह अपने दूसरे दोस्त अमनदीप निवासी अमृतसर के साथ एटीवी राइडिंग के लिए पहाड़ों पर गए थे।

जब वह राइड के बाद वापस लौट रहे थे तो बाइक का संतुलन बिगडऩे से दोनों लोग 300 फीट गहरी खाई में गिर गए।

दोनों युवकों को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां डाक्टरों ने जसमेर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रुप से घायल अमनदीप सिंह का इलाज शुरु कर दिया।

भारत में किया जाएगा जसमेर का संस्कार

परिवार के अनुसार जसमेर सिंह की पत्नी और बच्चे भारत में आए थे और कनाडा लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

तभी उन्हें जसमेर सिंह की दर्दनाक मौत की खबर मिली।

➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

उन्होंने कहा कि जसमेर सिंह का अंतिम संस्कार साहला नगर, मलसियां शाहकोट में होगा।

जल्द जसमेर के शव को भारत लाने की तैयारियां की जा रही है।

जिसके बाद उसका भारत में सिख रीति रिवाजों से पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।