The Target News
चंडीगढ़ । Harish Sharma
पंजाब के चार मौजूदा विधायक जिनमे अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा और गुरमीत सिंह मीत हेयर, डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के साथ हरियाणा के मुलाना से मौजूदा विधायक वरुण चौधरी को लोकसभा सदस्य (एम.पी.) चुना गया है।
सांसद चुने जाने के बाद भी उक्त विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा नहीं दिया है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील हेमंत कुमार ने इस पूरे मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि सभी पांच मौजूदा विधायक यानी पंजाब के 4 और हरियाणा विधानसभा के 1 को आने वाली 20 जून 2024 से पहले विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा।
अन्यथा, संबंधित लोकसभा सीटें, जिनसे उपरोक्त पांचों को 4 जून 2024 को लोकसभा सदस्य चुने जाने की घोषणा की गई है, रिक्त घोषित की जाएंगी।
➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
सभी लोकसभा सांसदों के चुनाव से संबंधित अधिसूचना(एं) 6 जून 2024 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई हैं।