SSP के सख्त निर्देश, नंगल पुलिस ने काबू किये बेचने खरीदने वाले नशा कारोबारी।

The Target News

नंगल । Harish Sharma

एसएसपी रूपनगर के सख्त निर्देशों पर जोरदार तरीके से नशा कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाली नंगल पुलिस ने चिट्टा बेचने व खरीदने वाले 3 युवकों को काबू कर लिया है। इस मामले में पूछताछ के दौरान थानामुखी को कई और अवैध कारोबारियों की जानकारी भी मिली है।

प्रदेश भर में चल रही नशा विरोधी मुहिम में नंगल पुलिस को भी सफलता मिली है। थानामुखी हरदीप सिंह के अनुसार नया नंगल शिवालिक एवेन्यू रामपुर साहनी के मकान नम्बर 102 में रहने वाले साहिल कुमार को 42 ग्राम सफेद पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह युवक गांव बास के निकट ‘चिट्टा’ बेच रहा था।

प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश का वीडियो ।

इसके इलावा नंगल के सत्संग घर मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पुलिस ने दो युवकों को नशे में संलिप्त होने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मोहित भरद्वाज गांव बसदेहड़ा व संदीप कुमार मकान नम्बर 274 जी ब्लॉक बताई गई है।

थानामुखी हरदीप सिंह ने कहा है कि जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशों पर विशेष जांच मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी है व किसी भी सूरत में वह यहां नशा नही बिकने देंगे।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।