हिमाचल में पहली मानसूनी बारिश से तबाही

The Target News

शिमला । Harish Sharma

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करते ही तबाही मचा दी है।

पिछले साल के मुकाबले इस बार पहली मानसूनी बारिश देरी से हुई, जिसके चलते शिमला में कई जगहों पर भूस्खलन और मलबा गिरने से भारी नुकसान हुआ है। करीब आठ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसके बाद लोगो मे दहशत है।

ऊना के निकट महिला का कारनामा देख आप भी हो जाएंगे हैरान,लूट व ठगी का नया तरीका । देखें वीडियो

शहर के मलियाणा, चमियाणा, भट्टाकुफर, मिनी कुफ्तधार समेत अन्य जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। चमियाणा में सडक़ किनारे खड़ी तीन गाडिय़ां मलबे में दब गईं।

वहीं मलियाणा में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सडक़ किनारे खड़ी चार गाडिय़ों पर गिर गईं। इससे दो गाडिय़ां तबाह हो गईं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए है।