हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों ने ड्राइवर का मर्डर कर श्री किरतपुर साहिब नहर में शव फैंका: दोनों आरोपी गिरफ्तार; पैसे के लिए की हत्या।

The Target News

बिलासपुर/रूपनगर । Harish Sharma

हिमाचल प्रदेश से लापता टैक्सी ड्राइवर का पंजाब के दो पर्यटकों ने पैसे के लिए मर्डर कर डाला है। जिसके बाद उसका शव श्री किरतपुर की नहर में फेंक दिया गया।

खबर हिमाचल पंजाब सीमा से है जहां ड्राइवर हरि कृष्ण की बीते 25 जून को हत्या के बाद उसका शव श्री किरतपुर नहर में फेंक दिया गया, जिसका अब तक सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।

हिमाचल पुलिस के अनुसार, लुधियाना निवासी गुरमीत सिंह (28 साल) और जसपाल करण सिंह (20) ने पैसे के लालच में आकर ड्राइवर की हत्या कर डाली। बताया जा रहा है कि हरि कृष्ण के पास 15 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी थी। दोनों आरोपियों ने उसके पास पैसे देख लिए थे और मनाली से वापस लौटते वक्त उन्होंने बिलासपुर के घाघस के आसपास हरि कृष्ण को मौत के घाट उतार दिया।

नालागढ़ पहुंचे डिप्टी CM का BJP को लेकर बड़ा ब्यान, कंगना व जयराम को लेकर भी क्या कहा, देखें वीडियो

पुलिस की अब तक की प्रारंभिक जांच के पता चला है, हरि कृष्ण की हत्या के वक्त एक आरोपी गुरमीत सिंह गाड़ी चला रहा था, जबकि हरि कृष्ण कंडक्टर सीट पर बैठा था। इस दौरान दूसरा आरोपी जसपाल पीछे वाली सीट पर था।

पुलिस के अनुसार, जसपाल ने गमछे से हरि कृष्ण को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने पत्थर से भी कई बार हरि कृष्ण पर वार किए। आरोपियों के मुताबिक उन्होंने शव को श्री किरतपुर नहर में फेंक दिया।

हत्या की इस वारदात को 25 जून को शाम करीब सवा आठ बजे के बाद अंजाम दिया गया।

बिलासपुर पुलिस के अनुसार, हरि कृष्ण अपनी टैक्सी नंबर एचपी-01-ए 5150 में पंजाब के दोनों आरोपियों को लेकर बीते 24 जून को शिमला से मनाली गया। दोनों आरोपी हिमाचल में घूमने के लिए आए थे। दोनों आरोपी जसपाल का जन्मदिन मनाने आए थे।

हरि कृष्ण के बेटे देसराज रनोट ने शिमला के सदर थाना में तीन दिन पहले जीरो FIR कराई थी। इसके बाद यह एफआईआर बिलासपुर के बरमाणा के लिए ट्रांसफर किया गया, क्योंकि हरि कृष्ण बरमाणा क्षेत्र से लापता हुए थे। देसराज ने पिता के अपहरण का शक जताया था।

DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।