रिचार्ज में देरी का मतलब बड़ा नुकसान: JIO, Airtel और VI ने किए प्लान महंगे, जानें नई दरें

The Target News

टारगेट न्यूज डेस्क

(Jio, Airtel and VI made their plans expensive) आज के आधुनिक दौर में हर कोई फोन का इस्तेमाल करता है, चाहे वह JIO, Airtel, या VI सिम यूज कर रहा हो। ऐसे में यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।

JIO, Airtel, और VI ने अपने रिचार्ज प्लान में बड़ा इजाफा किया है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। बता दें कि JIO और Airtel के नए रिचार्ज प्लान की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी, जबकि VI यानी वोडाफोन-आईडिया की नई कीमतें 4 जुलाई से लागू होंगी।

अगर आपने अभी तक अपना रिचार्ज नहीं कराया है, तो 3 और 4 जुलाई से पहले इसे कर लें, वरना आपको ₹600 तक का नुकसान हो सकता है।

जानिए किस कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में कि कितनी वृद्धी

JIO : बता दें कि JIO ने अपने रिचार्ज प्लान में कई बदलाव किए है. जिसमें 1 महिने के रिचार्ज से लेकर साल भर के रिचार्ज शामिल है.


AIRTEL : एयरटेल का 299 वाला प्लान हुआ 349 रुपए, वहीं 2999 रुपए वाला प्लान बढ़कर 3599 रुपए का हो जाएगा

VI : वोडाफोन-आईडिया का 269 वाला प्लान बढ़कर हुआ 299, वहीं 2899 रुपए वाला प्लान बढ़कर 3499 हो जाएगा.