The Target News
लुधियाना । Harish Sharma
“Punjab: Two Nihangs Arrested for Broad Daylight Sword Attack on Shiv Sena Leader” पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को दिन-दहाड़े चार अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना (पंजाब) के नेता संदीप थापर पर तलवारों से हमला कर दिया था।
इस मामले का लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया गया है.
सीपी कुलदीप चहल ने कहा कि पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब के बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से दो निहंगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमले के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सीपी ने बताया कि निहंगों को फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही पुलिस ने स्कूटर भी बरामद कर लिया है. कुलदीप चहल ने बताया कि पुलिस ने बेहद तकनीकी जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है.
➡️ हिन्दू नेता को तलवारों से काट डाला गया, Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें।
सीपी ने बताया कि संदीप थापर के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी बचाव करने के बजाय एक तरफ हट गया था.
वहीं हमले के बाद निहंग संदीप का स्कूटर लेकर भाग निकले. अगर सुरक्षाकर्मी भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके पास रिवॉल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया था.
हिंदू नेताओं ने आज लुधियाना बंद का ऐलान किया है. हिंदू नेताओं ने कहा कि अगर सभी आरोपी नहीं पकड़े गए तो पूरे पंजाब में प्रदर्शन किया जाएगा।