पंजाब सरकार की नई पहल: सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को मिलेगा ‘फरिश्ते योजना’ के तहत सम्मान

चंडीगढ़ । Harish Sharma

(Pioneering Punjab: New Initiative to Honor Good Samaritans in Road Accidents) पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को अब पुलिस की किसी भी प्रकार की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्हें न तो किसी तरह से रोका जाएगा और न ही परेशान किया जाएगा। पंजाब पुलिस ने सभी जिलों के एसएसपी और कमिश्नरों को यह आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों को ‘फरिश्ते योजना’ के तहत एक हजार रुपये और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

मददगारों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया कदम

सरकार ने सड़क हादसों में घायल लोगों को तुरंत मदद दिलाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। एक ओर जहां रोड सेफ्टी फोर्स का गठन किया गया है, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में घायलों का शुरुआती इलाज मुफ्त किया जा रहा है। अफसरों के संज्ञान में आया कि लोग हादसों में घायल लोगों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई या पूछताछ के डर से पीछे हट जाते हैं। इसी वजह से यह पहल की गई है।

➡️ पंजाब में बिक रहे है फर्जी ‘आर्म्स’ लाइसेंस Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें

पहले होती थी 13 लोगों की मौत हर दिन

पंजाब में पहले हर दिन सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत होती थी। इस स्थिति को सुधारने के लिए पंजाब सरकार ने गंभीरता से काम करना शुरू किया। पूरे पंजाब की सड़कों का सर्वे करवाकर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई और उन खामियों को दूर किया गया। इसके बाद सड़क सुरक्षा बल का गठन किया गया और अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई गईं, जिससे स्थिति में सुधार होने लगा है।