Breaking: मोहिंदर भगत को मंत्री बनाने की तैयारी, गवर्नर हाउस से समय मांगा गया; CM भगवंत मान ने किया था वादा।

Harish Sharma

“Government Seeks Governor’s Approval for Mohinder Bhagat’s Ministerial Oath” पंजाब के जालंधर से उपचुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत आने वाले एक-दो दिनों में मंत्रीपद की शपथ ले सकते है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई। सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने इसके लिए गवर्नर हाउस से समय मांगा है।

समय मिलते ही उन्हें शपथ दिलाई जा सकती है। गुरमीत मीत हेयर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनकी जगह पर कोई नया मंत्री नहीं बनाया जाना है।

➡️ ‘ओवरलोडेड’ बस खाई में गिरी,स्कूल के बच्चे भी घायल। Video देखने के लिए इस लाइन को Click करें।

सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल में ज्यादा फेरबदल नहीं किया जा रहा है। केवल भगत को ही मंत्री बनाया जा सकता है।

मोहिंदर भगत के पिता चुन्नी लाल भगत भी अकाली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके है मोहिंदर भगत के पिता चुन्नी लाल भगत भी मंत्री रह चुके हैं। जोकि अब एक्टिव राजनीति में सक्रिय नही है।

जालंधर उपचुनाव के वक्त CM भगवंत मान ने भी वादा किया था कि जालंधर वेस्ट वाले CM मोहिंदर भगत को एक सीढ़ी चढ़ा दें, दूसरी सीढ़ी वह खुद चढ़ा देंगे। यहां सीएम मान के कहने का मकसद मोहिंदर भगत को मंत्री बनाने से जोड़ा गया था।