Sufi Singer Nooran Sisters पर बाइक सवार युवकों का हमला, पुलिस कर रही जांच

जालंधर । Harish Sharma

जालंधर में सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स पर हमला हुआ है। देर रात नूरां सिस्टर्स वडाला चौक के पास किसी कार्यक्रम से लौट रही थीं।

गुरु नानक चौक के पास बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।

इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है।

➡️ देखें Video: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में जस्टिन ट्रुडो का सरप्राइज विजिट 

आरोप है कि नूरां सिस्टर जब देर रात कार्यक्रम से लौट रही थीं तो उन्हें नहीं पता था कि बाइक सवार युवक उनके पीछे लगे हुए हैं।

उन्होंने जब गुरु नानक मिशन चौक के पास गाड़ी धीरे की तो बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।

शिकायत के बाद पुलिस वडाला चौक से गुरु नानक मिशन चौक तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

जालंधर में सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स और उनके साथियों का देर रात बाइक सवार कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया।

इतने में घबराए नूरां सिस्टर्स के साथ मौजूद साथी ने अपनी गाड़ी से उक्त युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद दो युवक त मौके से भाग गए।

➡️ Video: भाजपा, प्रदेश की जनता से माफी मांगें, लोग समझदार तभी सरकार को काम करने का मौका मिला : मुकेश अग्निहोत्री

वहीं, तीसरे साथी को उन्होंने मौके पर पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया तो पता चला कि वह नाबालिग है।

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द पुलिस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

उधर, थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि देर रात नूरां सिस्टर्स वडाला चौक के पास से कार्यक्रम से फ्री होकर घर लौट रही थी।

घर लौटने से पहले वह कुछ खाने के लिए बीएमसी चौक में स्थित एक 24-7 ग्रौसरी स्टोर पर चले गए थे।

जब वह उक्त स्टोर के बाहर पहुंच ही रहे थे कि इतने में बाइक सवार तीन युवक आ गए।

तीन युवकों के साथ नूरां सिस्टर्स के साथी का विवाद हो गया।

ऐसे में उन्हें लगा कि उक्त लुटेरे हैं तो उनके साथी ने अपनी गाड़ी से बाइक को टक्कर मार दी।

जिसके बाद एक युवक मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिसे देर रात थाने लाया गया था।

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए नाबालिग की उम्र 13 साल है। जिसके परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है।