Harish Sharma
(Double Medal Glory for Manu Bhaker at Paris Olympics; Sarabjot Singh Joins in 10m Air Pistol Success) देश का नाम रोशन करते हुए हरियाणा की शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। उनका मुकाबला कोरिया की टीम से हुआ। इससे पहले सोमवार को हुए मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत ने 580 पॉइंट के साथ मेडल राउंड में जगह बनाई थी।
➡️ पेरिस ओलंपिक में पहला मैडल जितने वाली मनु भाकर से देखें प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने बात की, Video देखने के लिए इस Line को दबाए।
इससे पहले, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। आज मेडल जीतने के बाद वह ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय शूटर बन गई है।
सोमवार को फाइनल में पहुंचने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा, ‘रात को सोने से पहले वह लिखता हूं, जो अगले दिन चाहता हूं, उसके बाद सुबह जल्दी उठकर उसी संकल्प के साथ अभ्यास करता हूं। कामयाबी का अभी तक यही मंत्र रहा है। मनु मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम शॉट तक उम्मीद नहीं छोड़नी है, अब उसे चैंपियन की तरह प्रदर्शन करना है।
देखें Video: लोकसभा में चरणजीत सिंह चन्नी व रवनीत बिट्टू के बीच हुई गरमा गर्म बहस
सरबजोत सिंह और मनु भाकर के बारे में जानिए…
1. सरबजोत सिंह
सरबजोत सिंह का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वह हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं। सरबजोत चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित DAV कॉलेज के छात्र हैं।
सरबजोत ने स्कूल टाइम में ही शूटिंग करना शुरू कर दिया था। वह सेंट्रल फीनिक्स क्लब में अंबाला कैंट स्थित एआर शूटिंग एकेडमी के कोच अभिषेक राणा के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं।
2. मनु भाकर
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हुआ था। वह हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में हैं। एक दिन मनु अपने पापा के साथ शूटिंग रेज में घूम रही थी।
अचानक मनु शूटिंग करने लगी। उसने बिल्कुल बीच में 10 नंबर टारगेट पर निशाना साधा। यह देखकर पिता ने मनु को शूटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बंदूक खरीदकर दी। मनु को नेशनल कोच यशपाल राणा ने शूटिंग के गुर सिखाए है।